रेल विरोधी कार्य कर रही है वर्तमान सरकार : मेंस यूनियन

- 11 दिसंबर से वर्क टू रूल का आह्वान करेगी मेंस यूनियन संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : ईस्टर्न रेल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:01 PM (IST)
रेल विरोधी कार्य कर रही है वर्तमान सरकार : मेंस यूनियन
रेल विरोधी कार्य कर रही है वर्तमान सरकार : मेंस यूनियन

- 11 दिसंबर से वर्क टू रूल का आह्वान करेगी मेंस यूनियन संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के द्वारा गेट संख्या 6 एवं एक पर शाखा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार की अध्यक्षता में गेट मी¨टग एजीआरएफ के वार्षिक अधिवेशन के सफलता को लेकर हुई।

गेट मी¨टग को संबोधित करते शाखा सचिव वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार रेल एवं रेलकर्मी विरोधी कार्य कर रही है। जब तक रेलकर्मी के जायज मांगों के प्रति सरकार गंभीर नहीं होती है, तब तक यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा। 45 दिनों का अल्टीमेटम यूनियन की ओर से रेल मंत्री को दिया गया है। अगर इस अवधि में रेल हित में कोई फैसला सरकार नहीं लेती है तो हम लोग वर्क टू रूल आह्वान कर रेल कर्मियों को गोलबंद करेंगे। इसके अलावा न्यू पेंशन स्कीम सहित अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर ओम प्रकाश, संजय कुमार ओझा, बहाउद्दीन, अनिल कुमार यादव, युगल किशोर यादव, दीपक कुमार, गोपाल जी, संजीव कुमार, केएन विश्वास, मनोज कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, शैलेश कुमार, रिजवान आलम, एसएस झा, बालेश्वर यादव सहित सैकड़ों रेल कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी