जीपीडीपी को लेकर तीन पंचायत टॉपर पंचायत होंगे सम्मानित

संसू, मुंगेर : ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम, सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम को लेकर मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:56 PM (IST)
जीपीडीपी को लेकर तीन पंचायत टॉपर पंचायत होंगे सम्मानित
जीपीडीपी को लेकर तीन पंचायत टॉपर पंचायत होंगे सम्मानित

संसू, मुंगेर : ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम, सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम आनंद शर्मा ने किया। डीएम ने कहा कि मुंगेर विभिन्न योजनाओं में एक नंबर पर रहा है। हम सबको प्रयास करना है कि जीपीडीपी कार्यक्रम को लेकर भी मुंगेर पूरे बिहार में नंबर एक पर रहे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का यह सपना है कि बिहार में स्मार्ट सिटी से पहले स्मार्ट गांव की स्थापना हो। इसको लेकर बिहार में कई योजनाएं चलाई जा रही है। उसी में एक महात्वाकांक्षी योजना जीपीडीपी है। इस योजना के क्रियान्वयन में टाप पर रहने वाले तीन पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर डीडीसी, एडीएम, डीपीआरओ, बीडीओ, बीएओ, बीपीआरओ एवं जीविका के बीपीएम उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता मौजूद थे। ग्राम पंचायतों के आर्थिक, सामाजिक, संरचनात्मक विकास को लेकर जीपीडीपी वर्ष 2019-20 पर विशेष चर्चा की गई। जीपीडीपी बनाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर 2018 के बीच तीन चरणों में समाप्त करने पर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी