संग्रामपुर में अवैध बालू के उठाव पर नहीं लग रहा विराम

संग्रामपुर(मुंगेर) । प्रशासनिक सख्ती के बाद भी संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:03 AM (IST)
संग्रामपुर में अवैध बालू के उठाव पर नहीं लग रहा विराम
संग्रामपुर में अवैध बालू के उठाव पर नहीं लग रहा विराम

संग्रामपुर(मुंगेर) । प्रशासनिक सख्ती के बाद भी संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव पर विराम नहीं लग पा रहा है। आज भी यह कारोबार फलफूल रहा है। इससे सरकारी राजस्व की व्यापक क्षति हो रही है। बालू माफियाओं के संरक्षण में यह कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि खनन पदाधिकारी मुंगेर ,खान निरीक्षक एवं सुरक्षा गार्ड को भी जांच के दौरान बालू माफियाओं के गुर्गों द्वारा 12 सितंबर को पिटाई कर जख्मी कर दिया गया। इसको लेकर संग्रामपुर थाने में 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिर भी शुक्रवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर मोड़ के समीप शुक्रवार को बालू ले जा रहे एक टीपर गाड़ी को थानाध्यक्ष एलबी ¨सह द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के पास चालान नहीं था। इस स्थिति में टिप्पर को जप्त कर लिया गया तथा चालक सोनू यादव थाना शंभूगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। टीपर चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी