गेट संख्या 6 पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज को किया जाएगा ध्वस्त

जमालपुर(मुंगेर) । लौहनगरी के नाम से देश-दुनिया में विख्यात जमालपुर रेल इंजन कारखाना की एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:52 PM (IST)
गेट संख्या 6 पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज को किया जाएगा ध्वस्त
गेट संख्या 6 पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज को किया जाएगा ध्वस्त

जमालपुर(मुंगेर) । लौहनगरी के नाम से देश-दुनिया में विख्यात जमालपुर रेल इंजन कारखाना की एक ओर पुरानी यादें दफन होने वाली है। यहां स्थित एक रेलवे ओवरब्रिज इतिहास के पन्नों में कैद होकर रह जाएगी। कारखाना के गेट संख्या 6 पर स्थित ब्रिटिशकालीन ओवर ब्रिज का उपयोग 155 वर्षो तक रेल कर्मियों द्वारा किया जाता था।

--------------

बॉक्स

श्रमिक ट्रेन पकड़ने वाले रेल कर्मी करते थे उपयोग

ब्रिटिश शासन द्वारा 8 फरवरी 1962 ई को जमालपुर में रेल इंजन कारखाना की स्थापना की गई थी। उस समय कारखाने में लगभग 20-22 हजार अधिक श्रमिक काम करते थे। जिनके लिए जमालपुर रेल कारखाना के गेट संख्या 6 से सुल्तानगंज, कजरा और मुंगेर के लिए 3 कुली ट्रेनों का परिचालन होता था। श्रमिक ट्रेन से अपनी ड्यूटी करने वाले हजारों रेलकर्मी गेट संख्या 6 स्थित शें¨टग तक ट्रेन से पहुंच कर इसी ओवर ब्रिज के सहयोग के कारखाना परिसर में प्रवेश करते थे। जिसके कारण कभी यह ओवर ब्रिज दिन और रात्रि पाली के आरंभ और संपन्न होने के समय काफी गुलजार रहा करता था। अब ओवर ब्रिज को रेलवे ने ध्वस्त करने का निर्देश जारी कर दिया है। इस संबंध में रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सहायक कल्याण अधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि गेट संख्या 6 पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज को ध्वस्त किया जाना है। क्योंकि रेलकर्मियों के आने जाने के लिए अब रेलवे अंडर ब्रिज का उपयोग हो रहा है।

chat bot
आपका साथी