साक्षरता महापरीक्षा का प्ररेक संघ करेगा बहिष्कार

मुंगेर : प्रखंड प्रेरक संघ के सदस्यों की विशेष बैठक उल्टानाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 03:02 AM (IST)
साक्षरता महापरीक्षा का प्ररेक संघ करेगा बहिष्कार
साक्षरता महापरीक्षा का प्ररेक संघ करेगा बहिष्कार

मुंगेर : प्रखंड प्रेरक संघ के सदस्यों की विशेष बैठक उल्टानाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष झारी रजक ने की। आपसी विमर्श के बाद सदस्यों ने एक राय से फैसला लिया कि आगामी 18 मार्च को होने वाली साक्षरता महापरीक्षा का बहिष्कार करेंगे । लोक शिक्षा केंद्र को बंद रखेंगे तथा नोडल केंद्र जहां पर परीक्षा होने वाली है, उसे भी बंद कराएंगे। साथ ही साथ कई अन्य ¨बदुओं पर भी प्रस्ताव पारित किए गए । सरकार द्वारा प्रेरक संघ की लंबित मांगों पर गौर नहीं किए जाने के विरोध में प्रेरक संघ को मजबूरी में ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है।

बैठक में वरीय प्रेरक और प्रेरक उपस्थित हुए। जिनमें कृष्णानंद, शालिग्राम यादव, वीना कुमारी, रंजू कुमारी, रेणु प्रिया, मनीषा कुमारी, नागेश्वर ठाकुर, प्रतिभा कुमारी, उमा कुमारी, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, प्रदीप कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, सबीहा प्रवीण, सरिता कुमारी, कंचन कुमारी, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थी ।

chat bot
आपका साथी