रोजगार ऋण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई :डीएम

जागरण संवाददाता मुंगेर रोजगार ऋण में लापरवाही करने वाले बैंको पर कार्रवाई होगी। ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 08:45 PM (IST)
रोजगार ऋण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई :डीएम
रोजगार ऋण में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई :डीएम

जागरण संवाददाता, मुंगेर: रोजगार ऋण में लापरवाही करने वाले बैंको पर कार्रवाई होगी। बैंकर्स इस मामलें में वित्त मंत्रालय के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। यह बात डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को समाहारणालय सभागार में बैंकर्स की बैठक में कहीं। जिले में रोजगार सृजन की समीक्षा करते हुए डीए ने कहा कि वित्त मंत्रालय की स्पष्ट गाइडलाइन है कि प्रत्येक बैंक की शाखा को कम से कम एक ऋण आवेदन स्वीकृत करना है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के दायरे में आएंगे। डीएम ने वित्तीय वर्ष 20-21 व चालू वर्ष 21-22 में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत बैंक शाखा वार आवेदन सृजन, अनुमोदन व लंबित आवेदन की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि तीन या उससे ज्यादा आवेदन सृजित कर अनुमोदन करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिशा में इंडियन ओवर सीरीज बैंक, केनरा बैंक की श्रीमतपुर शाखा व गुलजार पोखर शाखा प्रबंधक को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं करने वाले शाखा प्रबंधक को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। डीएम ने सभी बैंक शाखाओं को नियमित रूप से ग्राहकों के साथ बैठक करने की नसीहत दी। सामाजिक सुरक्षा व प्राथमिक ऋण मुहैया करने में तत्परता व सीडी रेसयो काम रहने पर बैंकों को बड़ा ऋण देने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी संजय कुमार, एलडीएम, उपसमाहर्ता बैंकिग विवेक सुगंध, जिला जनसंपर्क व उद्योग पदाधिकारी सहित बैंकर्स मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी