Train : गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए पहली ट्रेन को मिली हरी झंडी, एसी के 10 कोच होंगे और ये रहेगा रूट

गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच रेलवे ने पहली ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में इसमें आरक्षण की व्यवस्था भी लागू हो जाएगी। नई ट्रेन चलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

By Rajnish KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2022 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2022 05:15 PM (IST)
Train : गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए पहली ट्रेन को मिली हरी झंडी, एसी के 10 कोच होंगे और ये रहेगा रूट
गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए पहली ट्रेन को मिली हरी झंडी।

मुंगेर, जागरण संवाददाता। झारखंड के गोड्डा से राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) के बीच पहली साप्ताहिक ट्रेन चलने जा रही है। 10 दिसंबर को साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस दिन यह ट्रेन स्पेशल बनकर चलेगी। 16 दिसंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल और 17 दिसंबर से गोड्डा से इस ट्रेन का परिचालन नियमित होगा।

राजेंद्र नगर टर्मिनल से साप्ताहिक ट्रेन हर शुक्रवार की रात 10.15 बजे चलेगी और शनिवार की सुबह 6.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी। गोड्डा से यह ट्रेन हर शनिवार की सुबह 7.25 बजे चलेगी और शाम चार बजकर पांच मिनट पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच रहेंगे।

नई साप्ताहिक ट्रेन मेंं फर्स्ट और इकाेनामी वातानुकूलित क्लास के कोच भी रखा गया है। एलएचबी रैक से चलने वाली इस ट्रेन में तृतीय वातानुकलित के छह, दो द्वितीय वातानुकूलित, छह स्लीपर, तीन जनरल और एक दिव्यांग कोच सहित पावर कार रहेगी। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ट्रेन में आरक्षण की व्यवस्था दो से तीन दिनों में शुरू हो जाएगी।

कई जिले के यात्रियों को होगी सहूलियत

नई साप्ताहिक ट्रेन चलने से झारखंड के जिलों के अलावा बांका, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को भी सहूलितय होगी। गोड्डा-राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच सीधी रेल सेवा नहीं होने से इन जिलों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह होगा ठहराव

ट्रेन संख्या 13230 राजेंद्र नगर टर्मिनल से शुक्रवार की रात 10.15 बजे चलेगी। 10.53 बजे बख्तियारपुर, 11.38 बजे हाथीदह, 11.55 बजे किऊल, 1.18 बजे अभयपुर, 1.48 बजे जमालपुर, बरियारपुर 2.04 बजे 2.22 बजे सुल्तानगंज, 3.15 बजे भागलपुर, 3.55 बजे धौनी, 4.11 बजे बाराहाट, 4.35 बजे मंदार हिल, 5.15 बजे हंसडिहा, 5.56 बजे पोरैड़या हाट स्टेशनों पर रुकती हुई सुबह 6.25 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 13229 गोड्डा स्टेशन से शनिवार की सुबह चलेगी। पोरैड़या हाट 7.44, हंसडिहा 8.08 बजे, मंदार हिल 9.02 बजे, बाराहाट 9.24 बजे, धौनी 9.43 बजे, भागलपुर 10.41 बजे, सुल्तानगंज 11.06 बजे, बरियारपुर 11.28 बजे, जमालपुर 12 बजे, अभयपुर 12.40 बजे, किऊल जंक्शन 1.35 बजे, हाथीदह 2.01 बजे, बख्तियारपुर 2.42 बजे पहुंचेगी। दो मिनट बाद यहां से चलेगी और राजेंद्र नगर टर्मिनल शाम चार बजकर पांच मिनट में पहुंचेगी। 10 दिसंबर को स्पेशल बनकर चलेगी, 16 से राजेंद्र नगर टर्मिनल और 17 से गोड्डा से नियमित होगा परिचालन 10 वातानुकूलित कोचों के साथ चलेगी नई राजेंद्रनगर-गोड्डा साप्तहिक एक्सप्रेस, फर्स्ट और इकाेनामी एसी भी रहेगा झारखंड के जिलों के अलावा बांका, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा 06 तृतीय वातानुकूलित कोच रहेंगे 01 इकोनामी क्लास के एसी कोच होगा 02 वातानुकूलित द्वितीय एसी कोच होगा 06 होगी स्लीपर कोचों की संख्या 03 कोच जनरल और एक दिव्यांग कोच

chat bot
आपका साथी