तेलियाडीह व बनगामा से शुरू होगी मतों की गणना

मुंगेर । हवेली खडगपुर अनुमंडल क्षेत्र में मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 08:20 PM (IST)
तेलियाडीह व बनगामा से शुरू होगी मतों की गणना

मुंगेर । हवेली खडगपुर अनुमंडल क्षेत्र में मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर के राजेन्द्र श्री कृष्ण उच्च विद्यलाय में अनुमंडल के दोनों प्रखंड यानि खडगपुर व टेटिया बम्बर की मतगणना का कार्य दो जून से शुरू होगा। मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक होगा। प्रथम दिन खड़गपुर के तेलियाडीह तथा टेटिया बम्बर के बनगामा पंचायत से मतों की गिनती आरंभ होगी। प्रत्येक दिन तीन पंचायतों की मणगणना का कार्य संपन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर वसीम अहमद ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए खड़गपुर हेतु 14 टेबुल और टेटिया बम्बर हेतु 08 टेबुल बनाए गए है। दोनों प्रखंडों में 144 धारा लागू कर दिया गया है। आयोग के निर्देश पर विजय जुलूस निकालना पूरी तरह से र्विजत किया गया है। वाहन नियंत्रण को लेकर पांच ड्राप प्वाइंट क्रमश: भोमासी पुल, पटेल चौक, डीएवी, तारापुर मोड, अंबेदकर चौक को बनाया गया है। मतगणना की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना कक्ष तक जाने से पूर्व पदाधिकारी व सुरक्षर्किमयों द्वारा अ‌िर्भ्यथयों व उनके समर्थकों की तालाशी ली जाएगी। मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाने पर रोक है। मोबाईल का इस्तेमाल केवल पदाधिकारी ही करेंगे।

chat bot
आपका साथी