बिहार के मुंगेर जिले में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत

बिहार के मुंगेर जिले में आठ लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई वहीं कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 01:07 PM (IST)
बिहार के मुंगेर जिले में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत
बिहार के मुंगेर जिले में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत

मुंगेर [जेएनएन]।असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर बासा के मुसहरी टोला  में जहरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत की चर्चा है। घटना के बाद टोले के अधिकतर लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं। ग्रामीणों की मानें तो पहले दो लोगों की मौत हुई थी लेकिन घटना को छिपाने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हालांकि पुलिस-प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शराब से मौत की किसी घटना से इन्कार करते हुए दो लोगों की मौत बीमारी से होने की बात कही है। 

वहीं, पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत की सूचना पर तारापुर एसडीपीओ टीएन विश्वास, इंसपेक्टर कैलाश राम, असरगंज थानाध्यक्ष कुमार पल्लव, सीओ रंजीत कुमार आदि गांव पहुंचे। जहां गांव में मोहर मांझी के 45 वर्षीय पुत्र टेंसन मांझी और स्व. नाटू मांझी की पत्नी सुगिया देवी के शव पड़े हुए थे।

परिजन ने अधिकारियों को बताया कि टेंसन मांझी टीबी का मरीज था। उसने हाल ही में हार्निया का ऑपरेशन भी कराया था। ऑपरेशन कराने के बाद से ही वह बीमार रह रहा था। सुगिया देवी के पुत्र ने कहा कि मां तीन चार दिन से बीमार थी। आज सुबह से उसे उल्टी दस्त हो रही थी। अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। 

इधर, तारापुर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतक के परिजन को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी समझाया गया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। परिजन ने कहा कि बीमारी से मौत हुई है तो हम शव का पोस्टमार्टम क्यों कराएं।

ऐसे में पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच करेगी। वहीं, मुसहरी टोला की ही रहने वाली कारी देवी को दिखाई नहीं देने की शिकायत के बाद शुक्रवार को असरगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। देर शाम कारी देवी असरगंज लौट आई। कारी मांझी से अधिकारी और रहमतपुर पंचायत के मुखिया के पति सुरेश मांझी ने पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान कारी देवी ने भी बताया कि वह कई दिन से बीमार थी। शारीरिक कमजोरी के कारण उसे सभी चीज धुंधली नजर आ रही थी। भागलपुर में स्लाइन चढ़ाने और दवा देने के बाद तबीयत में सुधार आई। इसके अलावा मुसहरी टोला के मटरू मांझी, शिवन मांझी, शंकर साह उर्फ डिस्को चौधरी आदि सहित आठ लोगों के जहरीली शराब से मौत की चर्चा है।

मुखिया पूनम देवी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने अपसी सहयोग से मृतक के परिजन को शव के दाह संस्कार के लिए राशि दी।  

एसपी, आशीष भारती ने कहा

असरगंज की रहमतपुर पंचायत के रहमतपुर बासा में दो लोगों की मौत हुई है। जहरीली शराब पीने की अफवाह के बाद एसडीपीओ, इंसपेक्टर और थानाध्यक्ष को घटना स्थल पर भेजा गया था। परिजन ने बीमारी की वजह से मौत होने की बात कही है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, अफवाह फैलाने वालों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। 

आशीष भारती, एसपी मुंगेर 

कहा-असरगंज के मुखिया ने

जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत सूचना मिलने पर मैं भागा-भागा रहमतपुर बासा मुसहरी टोला गया। लेकिन, वहां सिर्फ टेंसन मांझी और सुगिया देवी के शव मिले। दोनों के परिजन ने अलग-अलग बीमारी से मौत होने की बात कही।

उन्होंने यह भी बताया कि अगर शराब पीने से मौत हुई होगी, तो सरकार मुआवजा देगी लेकिन सभी ने इन्कार कर दिया। मटरू मांझी और शंकर शाह उर्फ डिस्को चौधरी से देर रात मेरी बात भी हुई। दिन भर तरह-तरह की अफवाह फैलती रही। 

सुरेश मांझी, मुखिया प्रतिनिधि रहमतपुर पंचायत, असरगंज मुंगेर

chat bot
आपका साथी