चुनाव को लेकर सेविका व सहायिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुंगेर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर नगर भवन में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:44 PM (IST)
चुनाव को लेकर सेविका व सहायिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
चुनाव को लेकर सेविका व सहायिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुंगेर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर नगर भवन में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अंतिम दिन जमालपुर विधानसभा के हवेली खड़गपुर क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 11 पंचायतों के आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया । ट्रेनिंग की अध्यक्षता कर रहे सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने सेविका व सहायिकाओं को मतदान के दिन यानी 28 अक्टूबर को बूथों पर पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया। सेविका सहायिकाओं को मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को कोविड की स्क्रीनिग जांच में सहयोग करना है।शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कतारबद्ध तरीके से मतदाताओं को लाइन में खड़ा करवाना है। मास्क व सैनिटाइजर का हर हाल में प्रयोग होगा। इसके प्रयोग के उपरांत ही मतदाता मतदान केंद्रों के भीतर जाकर अपना वोट कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, नवल कुमार, सुपरवाइजर आभा कुमारी, सुलेखा कुमारी, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, बृजेश वीर, सेविका प्रेमलता कुमारी, गायत्री देवी, निशा कुमारी, किरण कुमारी, विद्या भारती, रेखा झा सहित कई सेविका व सहायिका मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी