मुखिया अपहरण व वाहन जलाने मामले में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मुंगेर। खड़गपुर थाना पुलिस ने दरियापुर दो पंचायत के मुखिया व पुत्र तथा ¨सधुवारिणी जलाशय योजना के कार्यस्थल पर वाहन जलाने के मामले में सोमवार को हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:23 PM (IST)
मुखिया अपहरण व वाहन जलाने मामले में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मुखिया अपहरण व वाहन जलाने मामले में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मुंगेर। खड़गपुर थाना पुलिस ने दरियापुर दो पंचायत के मुखिया व पुत्र तथा ¨सधुवारिणी जलाशय योजना के कार्यस्थल पर वाहन जलाने के मामले में सोमवार को हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हवेली खड़गपुर झील परिसर में छापेमारी की गई। जहां हार्डकोर नक्सली कंदनी निवासी लुटन सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया। हार्डकोर नक्सली लुटन सोरेन इसी वर्ष मार्च 23 मार्च की रात्रि दरियापुर दो पंचायत के मुखिया भोला प्रसाद वर्मा तथा इनके पुत्र शंभू वर्मा का लेवी को लेकर अपहरण तथा 30 मई की रात्रि ¨सधुवाहिनी जलाशय योजना के समीप कार्य में लगे 4 पोकलेन, दो हाईवा तथा एक बाइक में आग लगाने मामले में नामजद आरोपित था। लुटन की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई माह से लगातार प्रयास किया जा रहा था। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ¨सह व एसएसबी जवान शामिल थे। फिलहाल गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली लूटन सोरेन से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी।

-----------------------

मारपीट में महिला गिरफ्तार, रेफर

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर ): शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुनीता देवी जख्मी हो गई। परिजन के सहयोग से जख्मी का इलाज खड़गपुर पीएससी में कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी पुनीता देवी को भागलपुर रेफर कर दिया है। शामपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

-----------------------

शराबी गिरफ्तार

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर): गंगटा थाना पुलिस ने राजारानी तालाब निवासी बबलू ¨बद को नशे की हालत में पौकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में हुए मेडिकल जांच के बाद बबलू ¨बद की शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस आशय की जानकारी गंगटा थानाध्यक्ष ने दी।

chat bot
आपका साथी