हुजूर, मेरे पति को झूठे मुकदमा में फंसा दिया

मुंगेर। डीआइजी मनु महाराज ने शुक्रवार को कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाकर लोगों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:46 PM (IST)
हुजूर, मेरे पति को झूठे मुकदमा में फंसा दिया
हुजूर, मेरे पति को झूठे मुकदमा में फंसा दिया

मुंगेर। डीआइजी मनु महाराज ने शुक्रवार को कार्यालय परिसर में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायत सुनी। लोगों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होने के कारण अब जनता दरबार में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर डीआइजी जनता दरबार में ही प्रमंडल के विभिन्न जिलों के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी को फोन पर निर्देशित भी करते रहे। लखीसराय जिला के चानन निवासी देवकी देवी ने कहा कि मेरे पति को हत्या के झूठे मुकदमें में फंसा दिया गया है। हवेली खड़गपुर के सुरेंद्र पासवान ने कहा कि 28 दिसंबर को हमारा पुत्र मिथिलेश घुमने निकला, तो पता चला कि उसका अपहरण बेगूसराय के विपीन ने कर लिया। खगड़िया जिला के चौथम थाना के ठुठी निवासी आसमा खातुन ने कहा कि मैं विधवा हूं। मैं झोपड़ी बना कर रह रही हूं। पड़ोसी ने मेरे झोपड़ी से सटा कर पेड़ लगा दिया। अब पेड़ की जड़ फैल रहा है, तो मेरे झोपड़ी की टाट (लकड़ी की दीवार) क्षतिग्रस्त होने लगी है। अब आप ही कुछ कीजिए। कुमारी पूजा उर्फ रिया ने आवेदन देकर कहा कि उसके पति राहुल सीआइएसफ में सिपाही पद पर कार्यरत हैं। नौकरी लगने के बाद मुझे और मेरे बच्चे को छोड़ दिया। शिकायत करने पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। डीआइजी ने सभी आवेदन को रेंज के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी को लेकर बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में भी दिया। ताकि, सभी आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी