शीध्र जारी होगा स्नातक पार्ट वन कला का रिजल्ट

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग मिशन मोड में काम कर रहा है। लंबित रिजल्ट को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:29 PM (IST)
शीध्र जारी होगा स्नातक पार्ट वन कला का रिजल्ट
शीध्र जारी होगा स्नातक पार्ट वन कला का रिजल्ट

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग मिशन मोड में काम कर रहा है। लंबित रिजल्ट को शीघ्र जारी करने करने की कवायद तेज कर दी गई है। स्नातक पार्ट वन कामर्स और विज्ञान का रिजल्ट विवि ने जारी कर दिया है। अब स्नातक कला के छात्रों का भी शीघ्र रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी में जुट गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अक्टूबर माह के अंत तक रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। एलएलबी सेमेस्टर टू व फोर की परीक्षा चार अक्टूबर को समाप्त हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के पांच दिन वाद एलएलबी सेमेस्टर टू का रिजल्ट मुंगेर विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। सेमेस्टर फोर में भाइवा होता है। भाइवा का तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है, रिजल्ट 22 अक्टूबर को जारी किए जाने की उम्मीद है। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय परीक्षा समय पर हो, ससमय छात्रों का रिजल्ट जारी करने के लिए कटिवद्ध् है। स्नातक पार्ट वन कामर्स और विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब कला का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रयास है कि अक्टूबर माह के अंत तक कला विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर फोर का भाइवा 21 अक्टूबर को होना है। भाइवा समाप्त होते ही 21 की देर शाम या 22 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय सत्र को नियमित करने के लिए कटिबद्ध है। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो सीधे मुझसे मिले, सही समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।-----------------

नवंबर माह में होगी कई परीक्षाएं

मुंगेर विश्वविद्यालय नवंबर माह में कई परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त हो, इसकी तैयारी में जुट गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नवंबर माह में एलएलएलबी सेमेस्ट वन, थर्ड ओर फाइप , बीसीए सेमस्टर वन, थर्ड व फाइव की परीक्षा आयोजित किया जाएगा। साथ ही एसाइनमेंट बेस्ड परीक्षा भी होगी। परीक्षा संपन्न होने के बाद जल्द से जल्द रिजल्ट भी जारी किया जाएगा, जिससे छात्रों को परेशानी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी