'ईमानदार व देशभक्त थे शाह जुबैर'

By Edited By: Publish:Sat, 07 Jan 2012 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jan 2012 06:02 PM (IST)
'ईमानदार व देशभक्त थे शाह जुबैर'

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे कांग्रेस नेता शाह जुबैर की जयंती शुक्रवार को पुराने कांग्रेसी वासुदेव प्रसाद साह के आवास पर मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री साह ने बताया कि शाह मो. जुबैर ईमानदार व देशभक्त कांग्रेसी थे। यह बताया कि उन्होंने आजादी की लड़ाई प्राणपण से की थी।

विदित हो कि अरवल के मशहूर जमींदार घराने में छह जनवरी 1884 को जन्मे श्री शाह ने पटना के टीके घोष एकेडमी में आरंभिक शिक्षा हासिल की थी। फिर बैरिस्ट्री पढ़ने के लिए ब्रिटेन चले गए। वहां से वापस आकर वकालत शुरू की। बाद में इस शहर में आकर मशहूर वकील हुए। शकील अहमद शैदा ने बताया कि तिलक मैदान का जिला कांग्रेस कार्यालय उन्हीं की दी हुई जमीन पर बना है। वजीह अहमद आजाद ने कहा कि अपने समय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे शाह ने आजादी की जंग बड़े हौसले से लड़ी थी। प्रभात कुमार मिश्र ने उन्हें प्रखर समाजसेवी बताया। इनके अतिरिक्त हाजी हसीबुर रहमान रामप्रवेश यादव, प्रकाश कुमार सिंह, अशोक कुमार, समीरदास गुप्ता, अजय कुमार यादव, अजीत मालाकार, एसएम जहीर अली आदि ने भी मोहम्मद जुबैर के विशेष कार्यो की चर्चा की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी