कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी के संपर्क में आए डॉक्टर, नर्स सहित 41 की होगी जांच

मुंगेर । रेल कॉलोनी रामपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद से कॉलो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:05 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी के संपर्क में आए डॉक्टर, नर्स सहित 41 की होगी जांच
कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी के संपर्क में आए डॉक्टर, नर्स सहित 41 की होगी जांच

मुंगेर । रेल कॉलोनी रामपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि होने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों और उनके स्वजनों के बीच भय का माहौल है। हालांकि रेल एवं जिला प्रशासन नए पॉजिटिव मरीज के संपर्क चेन को तोड़ने में जुट गए हैं। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने 41 लोगों की सूची तैयार की गई। सभी लोगों की जांच और उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 62 वर्षीय सेवानिवृत रेलकर्मी का इलाज पटना में चल रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. बलराम प्रसाद ने बताया कि जमालपुर रेल अस्पताल से पटना रेफर किए गए अवकाश प्राप्त रेलकर्मी की जब पटना में जांच कराई गई, तब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रेल अस्पताल से लेकर रामपुर कॉलोनी में उनके संपर्क में आए परिजन से लेकर डॉक्टर नर्स की सूची तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई। टीम द्वारा तैयार किए गए सूची में यह पता चला है कि कुल 41 लोग सेवानिवृत रेलकर्मी के संपर्क में आए हैं। हालांकि रेल अस्पताल प्रशासन ने जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को दो डॉक्टर सहित 21 नर्स की सूची तैयार कर जांच के लिए नामित किया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी चिह्नित किए गए। लोगों को जांच एवं क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में टीम जुट गई है। पूर्व की तरह इस बार जमालपुर में कोरोना संक्रमण की चेन को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। बताते चलें कि जमालपुर के सदर बाजार वार्ड संख्या 18 में पिछले 15 मार्च को एक जमाती को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार चल गया था। ----------------------------- रेल अस्पताल के डॉक्टर नर्स सहित कर्मियों में भी भय का माहौल रेल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सेवानिवृत रेलकर्मी के जैसे ही कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई। वैसे ही रेल अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तुरंत आईसीयू वार्ड को बंद कर दिया। वहीं, सेवानिवृत रेलकर्मी के संपर्क में आए दो डॉक्टर सहित 21 नर्स की सूची बनाकर जिला प्रशासन को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी