बड़-बड़ गेल बैजू आयल

मुंगेर। चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा जनता की भलाई की बात करते है

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 08:16 PM (IST)
बड़-बड़ गेल बैजू आयल

मुंगेर। चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा जनता की भलाई की बात करते हैं। दलीय प्रत्याशी की बात तो दूर निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार वाहन तथा संपर्क में भी लोगों को ऐसे आश्वासनों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे ही एक निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र की सारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन लोगों को दे रहे हैं। प्रचारक के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद किसानों, बेरोजगारों, सड़क, पुल-पुलिया आदि के समाधान का आश्वासन दे रहे हैं तथा कहते हैं कि क्षेत्र का विकास उन्होंने अपने प्रचार के माध्यम से किया है। लेकिन अब विधायक बनकर क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान वे करेगें। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।अपने बड़बोलेपन की आदत से मजबूर कुछ ऐसे भी वादे ये कर जाते हैं जिनकी पूर्ति करने में आजतक बड़े नेता ने भी अपना हाथ पीछे कर लिया हैे। लोगों के पास से हटते ही लोग कहने लगते हैं कि बड़ बड़ गेल बैजू आइल। समस्या का समाधान करने यानि कि बड़े-बडे़ सूरमाओं ने सिर्फ वादा किया लेकिन सत्ता में बड़े पद पर रहते हुए भी इसका समाधान नही कर पाया तो ये फिर किस खेत की मूली हैं। इधर प्रत्याशियों को विश्वास है कि जनता इस बार उनके वादों पर जरूर ध्यान देते हुए विधानसभा भेजेगी।

chat bot
आपका साथी