विकास को तरस रहा है बांक पंचायत

मुंगेर। बांक पंचायत के कई गांवअब भी विकास की रोशनी से दूर है। गांव की सड़कें जर्जर हो गई है। वहीं, कई

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 04:27 PM (IST)
विकास को तरस रहा है बांक पंचायत

मुंगेर। बांक पंचायत के कई गांवअब भी विकास की रोशनी से दूर है। गांव की सड़कें जर्जर हो गई है। वहीं, कई सड़कें अभी तक पक्की नहीं बन सकी है। बरसात के दिनों में जल जमाव के कारण कच्ची सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है। इस कारण बच्चों को विद्यालय जाने में भी परेशानी होती है। बांक पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि हर बार हमलोग वोट करते हैं। हमारे वोट से नेता विधायक भी बन जाते हैं। लेकिन, बांक में अब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है।

---------------------

बांक पंचायत के मनीष कुमार ने बताया कि बांक पंचायत के कंचनगढ़ की सडकें तीस वर्ष से नहीं बनी है। सिर्फ चुनाव के समय ही नेताजी को बांक व कंचनगढ़ की याद आती है। कंचनगढ के नवल यादव ने कहा कि बारिश के दिनों में बच्चे विद्यालय जाने से भी कतराते हैं। अगर यह सड़क बनती है, तो एनएच 80 पर जाने में काफी राहत होगी। कंपनी यादव ने कहा कि बांक पंचायत का ख्याल नेताओं को नहीं है। बांक पंचायत के नीरज कुमार ने बताया कि जब से हम देख रहे हैं, इस सड़क की हालत जस की तस है। इस सड़क पर बरसात के दिनों में पांव पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ज्योतिष यादव ने बताया कि तीस सालों से हमारे गांव का विकास अवरुद्ध है। मदन यादव ने बताया कि चुनाव प्रचार में आने वाले नेताओं से हमलोग जर्जर सड़क को लेकर सवाल पूछेंगे।

chat bot
आपका साथी