डीएम ने की कांवरिया पथ पर तैयारियों की समीक्षा

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : श्रावणी मेला की विधिवत उल्टी हो गई है। सावन भले ही दो दिन बाद शुर

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 09:25 PM (IST)
डीएम ने की कांवरिया पथ पर तैयारियों की समीक्षा

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : श्रावणी मेला की विधिवत उल्टी हो गई है। सावन भले ही दो दिन बाद शुरू होगा। परंतु कांवरियों की बड़ी संख्या बोलबम के नारों के साथ कच्ची पथ पर बोलबम के नारों के साथ गतिमान हो चुका है। सरकार के स्तर से सभी सुविधाओं को पहली तारीख से लागू किया जाना है। जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद ¨सह एवं एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने अधिकारियों की टीम के साथ कमराय से कुमरसार तक जिलाअंतर्गत कच्ची पथ का दौरा किया। सड़क की स्थिति के साथ उनका फोकस मुख्य रूप से धर्मशालाओं की तैयारी पर था। कमराय के बाद वह गोगाचक, मनियां मोड़, कुमरसार धर्मशालाओं की व्यवस्था को बारीकी से देखा। जिलाधिकारी ने साथ चल रहे सभी संबंधित विभागों के अभियंताओं को काम मेला शुरू होने के पूर्व पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी के संज्ञान में जब लाया गया की प्रशासनिक शिविर काफी छोटा बना है तो उन्होंने कहा की खुद देख लेता हूं। उन्होंने कहा की बिजली की रोशनी पूरे मार्ग में रहेगी जो जेनरेटर से होगी। इसके अलावा बिजली विभाग जितना इस वर्ष कर पाएगा उतनी ही रोशनी देगा। सड़क पर बालू बिछाने के साथ इस वर्ष सड़क को चौड़ा किया गया है। पीएचइडी विभाग ने भी तैयारियों को पूरा कर लिया है। कार्य के बाबत स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी एवं एसपी ने पूछा तो लोगों ने भी अच्छी व्यवस्था होने की बात कही। कार्य की प्रगति को देखकर अधिकारी रिलैक्स महसूस कर रहे थे। एमओ कमल जायसवाल ने उन्हें बताया की आपूर्ति विभाग पूरे 26 किलोमीटर पथ में 50 मेला मित्र को तैनात कर रहा है एवं वह कांवरियों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं की निगरानी के साथ साथ 50 जगहों पर बड़ा स्वीचबोर्ड लगा रही है। जहां कांवरिया निश्शुल्क मोबाइल चार्ज कर पाएंगे।

जिलाधिकारी एवं एसपी के साथ उपविकास आयुक्त नागेंद्र प्रसाद ¨सह, एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, एएसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती, एएसडीपीओ राजवंश ¨सह, एडीसीएलआर पुष्पेश कुमार, सभी लाईन विभाग के अभियंता, क्षेत्राधीन बीडीओ, एसीओ एवं थानाध्यक्ष चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी