जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दिया दस्तक

मुंगेर। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एक साथ दस जगहों पर जदयू की ओर से आयोजित दस्तक कार्यक्

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 10:50 PM (IST)
जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दिया दस्तक

मुंगेर। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एक साथ दस जगहों पर जदयू की ओर से आयोजित दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शीतला चौक, तोपखाना बाजार, पूरबसराय, हसनपुर शीतलपुर, चुआबाग, चंडी स्थान निषाद टोला, नौवागढ़ी, नयागांव, चंद्रशेखर आजाद चौक, पटेल चौक, बरियारपुर तीन बटिया चौक सहित दस जगहों पर एक साथ दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी , जिला प्रभारी अरुण सहनी ने सभी दस केंद्र का भ्रमण कर कार्यक्रम के संचालन का जायजा लिया। विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, मनोरंजन मजुमदार, प्रीतम ¨सह, संतोष सहनी, प्रो. सुधीर ¨सह, अनिल यादव, डॉ. सुरेश प्रसाद ¨सह, कृष्णदेव मंडल, मुकेश ¨सह, रीता राज, राजेश कुशवाहा, राजेश दास आदि के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने जत्था में बंट कर अलग-अलग क्षेत्र में दस्तक कार्यक्रम चलाया। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान बढ़ चला बिहार, एक बार फिर नीतीश कुमार के नारे वाला फोटो युक्त स्टीकर भी घरों के आगे लगाया गया। वहीं, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राईन के नेतृत्व में दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो. सलाम और विशेष अतिथि डेविड वेंजामिन ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बिहार के विकास के लिए फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। मौके पर देव कुमार, रीता राज, बच्चन पासवान, राजेश्वर प्रसाद, शर्फुद्दीन राईन, हारूण रशीद, सोनू कुरैशी, इरशाद अली, दिलीप मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी