माहवारी महिला के लिए है शुभ संकेत

मुंगेर : कृष्ण सेवा सदन में गुरुवार को अन्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:37 PM (IST)
माहवारी महिला के लिए है शुभ संकेत

मुंगेर : कृष्ण सेवा सदन में गुरुवार को अन्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीएम मो.नसीमउद्दीन, नीदरलैंड के हीलडा एलवेरडा एडरिने इनक्यूरे, डॉ. कविता वर्णवाल, प्रो.प्रभात कुमार, अमित कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर डीपीएम ने कहा कि माहवारी महिलाओं के लिए एक जटिल समस्या है। जानकारी के बाद यह आसान हो जाता है। वहीं, लेडी चिकित्सक डॉ.कविता वर्णवाल ने कहा कि माहवारी महिलाओं के लिए एक शुभ संकेत है। महिलाओं को मां बनने का संकेत माना जाता है। जरूरत है माहवारी के समय स्वच्छता की। उन्होंने महावारी के मासिक चक्र की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व सदर अस्पताल से माहवारी के प्रति जागरुकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर सविल सर्जन डॉ. रामेश्वर महतो, संस्था के जिला समन्वयक मौसम प्रसाद, सेवा भारत, पनाह आश्रम, सेवापतन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी