सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता का चल रहा खेल : छवि सुमन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : सदर प्रखंड के नौवागढ़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 09:43 PM (IST)
सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता का चल रहा खेल : छवि सुमन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : सदर प्रखंड के नौवागढ़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। 'आप' के केंद्रीय परिषद सदस्य छवि सुमन, जोनल संयोजक अनिमेश आनंद, जिला संयोजक दिनेश सिंह, कार्यकर्ता संयोजक प्रो. प्रकाश नारायण, सह संयोजिका डॉ. सुनीता सिंह, प्रवक्ता संजय पांडेय, सदस्य मोहन यादव, मो. फजल अहमद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। मौके पर 'आप' नेताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि बाबा साहेब दलित ही नही वरन पूरे विश्व के नेता थे। लेकिन, राजनीतिक दल दलित वोट बैंक की लालच में उन्हें दलित के नेता के दायरे में बांधने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय परिषद सदस्य छवि सुमन ने कहा कि बिहार में पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे बनाने का खेल चल रहा है। जनता परिवार का विलय परिवारवाद का विलय है। ऐसे में आप बिहार की जनता के सामने बेहतर विकल्प बन कर उभरेगी। मौके पर प्रवीण झा, सुनील सिंह, भोला मंडल, रविश पासवान, पुष्पलता किरण, सुलेखा देवी, राजेश मांझी, प्रशांत पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी