आज खाएंगे मटन-चिकेन, तो जाएंगे जेल

प्रशांत, मुंगेर, जागरण संवाददाता : हिंदू धर्म में गुरुवार को मीट-मछली खाने को निषेध माना जाता है। गु

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 10:04 PM (IST)
आज खाएंगे मटन-चिकेन, तो जाएंगे जेल

प्रशांत, मुंगेर, जागरण संवाददाता : हिंदू धर्म में गुरुवार को मीट-मछली खाने को निषेध माना जाता है। गुरुवार को अधिकांश लोग मीट-मछली व चिकन खाने से परहेज करते हैं। ऐसी मान्यता है कि गुरुवार को मीट-मछली खाने से पाप होता है। लेकिन, इस गुरुवार को अगर आपने मीट-मछली व चिकन खाने की कोशिश की, तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। क्योंकि, इस बार गुरुवार को ही महावीर जयंती है। सरकार ने महावीर जयंती को संपूर्ण अहिंसा दिवस घोषित किया है। मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डीएम व एसपी को पत्र लिख कर मांस, मछली, मुर्गा व शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सरकारी निर्देश का उल्लंघन कर मीट, मछली, चिकन, शराब बेचने व खरीदने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

----------

क्या होगी कार्रवाई

- शराब की बिक्री करने वालों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- अनुज्ञप्तिधारी शराब दुकानदार अगर शराब बेचते पकड़े गए, तो उनकी अनुज्ञप्ति रद भी की जा सकती है।

- शराब पीने वालों के खिलाफ धारा 110 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

- प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम मीट, मुर्गा व मछली बेचने वालों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

------

सरकार के निर्देशानुसार सभी शराब दुकानों, मीट-मछली व मुर्गा की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर इसका शत प्रतिशत अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आम लोग भी महावीर जयंती पर मीट, मछली, मुर्गा व शराब का सेवन नहीं करें। गुरुवार को शाकाहारी भोजन कर महावीर जयंती को संपूर्ण अहिंसा दिवस के रूप में मनाएं।

अमरेंद्र कुमार सिंह, डीएम मुंगेर

chat bot
आपका साथी