राजनीतिक संत थे आधुनिक बिहार के निर्माता श्री बाबू : डीआइजी

मुंगेर, जागरण संवाददाता : आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ. श्री कृष्ण सिंह राजनीतिक संत व अद्वितीय शिक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:10 PM (IST)
राजनीतिक संत थे आधुनिक बिहार के निर्माता श्री बाबू : डीआइजी

मुंगेर, जागरण संवाददाता : आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ. श्री कृष्ण सिंह राजनीतिक संत व अद्वितीय शिक्षाविद् थे। उक्त बातें डीआइजी एसबी शुक्ल ने मंगलवार को श्री कृष्ण सेवासदन में आयोजित बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्ण सिंह की 127 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले डीआइजी ने श्री बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीआइजी ने कहा कि पुरुषार्थ से व्यक्ति जब विचार का प्रतीक बन जाता है, तो अमरत्व को प्राप्त कर लेता है। श्री बाबू ऐसे ही अद्वितीय प्रतिभा के व्यक्ति थे। वहीं सेवा सदन ट्रस्ट के सचिव प्रो. डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि बिहार केशरी की उपाधि से विभूषित श्री कृष्ण सिंह बिहार के गौरवशाली अतीत का वह स्वर्णिम अध्याय है। जिसकी आभा से भूत, वर्तमान और भविष्य तीनों से प्रज्ज्वलित हो रहा है। श्री बाबू हमेशा समस्त वादों से उपर रहे। श्री कृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय उनके यादों का अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर प्रो. एसके झा, प्रो. विद्या चौधरी, अधिवक्ता दिनेश कुमार, भोला सिंह, प्राचार्य सच्चिदानंद प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, साक्षरता के रघुवीर प्रसाद, जदयू नेता सुधीर कुमार, प्रो. शब्बीर हसन, प्रो. ओपी सहाय, ललन ठाकुर, हर्ष नारायण झा, प्रो. रामानंद सिंह, सदानंद चौधरी, संजीव चौधरी, रणवीर सिंह, अशर्फी यादव, महफूज आलम, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सिखा सिन्हा, राजेश कुमार, नरगिस, बेगम, जूली, मीना, श्वेता, मो. अरमान आलम, ट्रस्ट मैनेजर शिवशंकर झा, रामाशीष आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी