गठबंधन की राजनीति से नहीं हो सकता किसी का भला

- डॉ. शिवचंद्र प्रताप द्वारा लिखी गई पुस्तक सबसे आसान रास्ता का हुआ लोकार्पण मुंगेर, जागरण संवादद

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 10:30 PM (IST)
गठबंधन की राजनीति से नहीं हो सकता किसी का भला

- डॉ. शिवचंद्र प्रताप द्वारा लिखी गई पुस्तक सबसे आसान रास्ता का हुआ लोकार्पण

मुंगेर, जागरण संवाददाता :

संस्था गंगोत्री के तत्वावधान में सोमवार को बेलन बाजार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था सेकुलरिज्म का हौआ और गठबंधन की राजनीति। गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के सदस्य डॉ. शिवचंद्र प्रताप ने कहा कि सेकुलरिज्म का हौआ और गठबंधन की राजनीति से किसी का भला नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के सत्ताबाज सांप्रदायिकता का सोंटा मारकर उसी ईश्वर का सिर फोड़ना चाहते है जिसके आज्ञा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ठीक ही कहा था कि जिस दिन भारत धर्म का पल्ला छोड़कर राजनीति का दामन थामेगा। उसी दिन वह बर्बाद हो जाएगा। वहीं प्रो. रामचरित्र ने कहा कि हिन्दू कोई धर्म नहीं बल्कि आध्यात्म है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अवध किशोर प्रसार सिंह ने कहा कि हमें अपने मजहब में आई बुराईयों क ो दूर करना होगा। ताकि सभी का भला हो सके। इसके अलावा गोष्ठी को प्रो. सुनील कुमार सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इससे पूर्व गोष्ठी में डॉ. शिवचंद्र प्रताप द्वारा लिखी गई पुस्तक सबसे आसान रास्ता का लोकार्पण अतिथि प्रो. रामचरित्र सिंह ने की। मौके र उमेश कुमार उग्र, शिवनंदन सलिल, डॉ. पूनम रानी, शीतांशु शेखर, ज्योति प्रसाद, श्याम सुंदर सिंह, नारायण जालान, इंद्रदेव यादव, निभा शेखर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी