विश्वविद्यालय की समस्या पर भूटा ने की चर्चा

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 05:16 PM (IST)
विश्वविद्यालय की समस्या पर भूटा ने की चर्चा

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जेएमएस कॉलेज में रविवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय शिक्षक संघ (भूटा) के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्ष प्रो. मिहिर मोहन मिश्र ने की। मौके पर संघ के महासचिव डॉ. आनंद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. विजयेंद्र, जेएमएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. रमेश प्रसाद शर्मा, प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद सिन्हा, संघ के उपाध्यक्ष प्रो. ललित मंडल, प्रो. अजफर शमशी, दिनेश्वर ठाकुर सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ जेआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद सिन्हा के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद संघ के महासचिव ने पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। संघ के अध्यक्षों ने उक्त प्रस्ताव का विश्लेषण किया। इसके बाद सभी प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में परीक्षा संचालन एवं परीक्षाफल प्रकाशन में होने वाले विलंब पर भूटा के सदस्यों ने चिंता जताते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलेगा। परीक्षा संचालन और परीक्षाफल के प्रकाशन में होने वाले विलंब को दूर करने को लेकर भूटा सार्थक प्रयास करेगा। वहीं, महाविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, पठन-पाठन में सुधार सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो. डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. शिवनारायण शर्मा, डॉ. रामनारायण सिंह, प्रो. हरिश्चंद्र तांती, डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. विश्वनाथ, कर्मी निशुतोष कुमार नीशु, अजीगुर रहमान, एएन सहाय, नितिन कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी