चहुंओर बाल गोपाल के स्वागत की जोरदार तैयारी, उत्साह

मधुबनी । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर बाल गोपाल के स्वागत की जोरदार तैयार चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 12:23 AM (IST)
चहुंओर बाल गोपाल के स्वागत की जोरदार तैयारी, उत्साह
चहुंओर बाल गोपाल के स्वागत की जोरदार तैयारी, उत्साह

मधुबनी । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर बाल गोपाल के स्वागत की जोरदार तैयार चल रही है। भगवान विष्णु के अवतरित रूप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस साल 19 अगस्त को मनाई जाएगी। मंगरौनी के माता भुवनेश्वरी मंदिर के सबैत पं. पीताबर झा ने बताया कि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा से प्रकाशित विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार 18 अगस्त रात्रि 12 बजकर 21 मिनट बाद अष्टमी प्रारंभ होगा। वहीं 19 अगस्त रात्रि एक बजकर 15 मिनट तक अष्टमी रहेगा। जिससे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, व्रत व पूजा-अर्चना 19 अगस्त शुक्रवार को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां के मंदिरों व पूजा पंडालों व घरों में जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की का उद्घोष गुंजायमान होगा। इसको लेकर शहर के राधा-कृष्ण मंदिर की सजावट चल रही है। वहीं, शहर के सुभाष चौक, गिलेशन बाजार, बड़ा बाजार, शंकर चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, भौआड़ा मिश्रटोला के अलावा चौरी, कमलपुर, चंद्रसैनपुर, सतलखा, दोमंठा सहित अन्य जगहों पर अनेकों पूजा क्लब व समितियों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इन पंडालों में भगवान कृष्ण-राधा की मनोरम प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक झांकी बनाई जाएगी। कई जगहों पर मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में श्री सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वावधान में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा है। सुबह में नगर संकीर्तन निकाली जाएगी।

----------------- मूर्तिकारों, सजावट सामग्री व फल विक्रेताओं में काफी उत्साह : बता दें कि पिछली बार कोरोना के चलते जन्माष्टमी का त्योहार फीका रहा था। इस बार कोरोना की पाबंदी नहीं होने से जन्माष्टमी को लेकर मूर्तिकारों, सजावट सामग्री व फल विक्रेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार बाल गोपाल की मूर्तियों की मांग बढ़ी है। जिले में इस साल जिले में दो हजार से दस हजार कीमत वाले करीब चार हजार श्रीकृष्ण-राधा की मूर्तियां बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं, शहर में करीब पांच लाख रुपये का सजावट सामग्री बिक्री की उम्मीद है।

--------------------

'श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 19 अगस्त रात्रि में मनाई जाएगी। फूलों की पंखुड़िया, इत्र मिश्रित पवित्र जल से बाल गोपाल का स्नान कराई जाएगी। माखन-मिश्री, राजभोग, हलवा, कलाकंद, पेड़ा, रसमलाई, खीर, मालपूआ, घेवर सहित 56 प्रकार का प्रसाद भोग लगाया जाएगा। तरह-तरह के पकवान बनाए जाएंगे।

- पं. ऋषिनाथ झा

---------------------

chat bot
आपका साथी