हरलाखी विधानसभा के लिए दो नामांकन

मधुबनी। हरलाखी विधान सभा से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में नामंकन का पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:10 AM (IST)
हरलाखी विधानसभा के लिए दो नामांकन
हरलाखी विधानसभा के लिए दो नामांकन

मधुबनी। हरलाखी विधान सभा से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय, बेनीपट्टी में नामंकन का पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी नगीना प्रसाद महतो और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव ने हरलाखी विधान सभा के निर्वाचन पदाधिकारी शिवकुमार पंडित के समक्ष नामंकन का पर्चा दाखिल किया। बेनीपट्टी विधान सभा से नामंकन के चौथे दिन एक भी नामंकन का पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। बेनीपट्टी विधान सभा से कुल 14 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है, जबकि हरलाखी विधान सभा से 22 उम्मीदवारों ने अबतक एनआर कटाया है। अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में नामंकन को लेकर चाक-चौंबंद व्यवस्था की गई है। जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी