दो सगे भाईयों ने यूजीसी नेट परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

मधुबनी शहर के लोहरसारी चौक, वार्ड नं.-04 निवासी दो सगे भाईयों इन्द्र भूषण कुमार एवं ई. कृष्ण भूषण कुमार ने यूजीसी-नेट परीक्षा-2018 में सफलता का परचम लहराने में कामयाबी हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:08 PM (IST)
दो सगे भाईयों ने यूजीसी नेट परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
दो सगे भाईयों ने यूजीसी नेट परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

मधुबनी। मधुबनी शहर के लोहरसारी चौक, वार्ड नं.-04 निवासी दो सगे भाईयों इन्द्र भूषण कुमार एवं ई. कृष्ण भूषण कुमार ने यूजीसी-नेट परीक्षा-2018 में सफलता का परचम लहराने में कामयाबी हासिल किया है। बड़े भाई इन्द्र भूषण कुमार 91.14 परसें के साथ तो छोटे भाई ई. कृष्ण भूषण कुमार 96.80 परसेंट के साथ यूजीसी नेट परीक्षा में बाजी मारने में सफल रहे। उक्त दोनों भाईयों ने अपनी सफलता दर सफलता से अपने मुहल्लों ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। इन दोनों भाईयों की सफलता से युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। मां की ममता व पिता की छत्रछाया से वंचित होने के बाद भी सफलता का परचम लहराकर कायम की मिसाल : उल्लेखनीय है कि इन्द्र भूषण व कृष्ण भूषण चार भाई है। होश संभालने से पहले ही इनकी माता सीमा देवी एवं पिता रामचन्द्र साह गुजर गए। मां की ममता एवं पिता की छत्रछाया से वंचित हो जाने के बाद भी बचपन से ही ये अपने आपकों पढ़ाई के प्रति समर्पित कर रखा। जिस कारण सफलता दर सफलता प्राप्त करते रहे। उक्त दोनों भाईयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े चचेरे भाई अजय कुमार को दिया है। अजय कुमार शिक्षक हैं और उक्त भाईयों का पालन-पोषण एवं पढ़ाने में महत्ती भूमिका का निर्वाह किया। वर्तमान में इन्द्र भूषण कुमार इंडियन नेवी में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं। बचपन से मेधावी एवं कुशग्र बुद्धि के रहे ई. कृष्ण भूषण कुमार ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी द्वारा आयोजित 56 वीं से 59 वीं बैच की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी पद के लिए चयनित हो चुके हैं। ई. कृष्ण भूषण कुमार राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में उप प्रबंधक-मार्के¨टग भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं ये जनवरी 2017 में भी यूजीसी नेट में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन अपने बड़े भाई इन्द्र भूषण कुमार को प्रेरित एवं उत्साहित करने के लिए दुबारा यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल हुए और सफल भी हुए। इनका एक अन्य भाई ई. सूर्य भूषण कुमार सीतामढ़ी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हैं। जबकि एक अन्य भाई चन्द्र भूषण कुमार पीएचडी कर रहे हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि : उक्त चारों भाई बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। इनके पिता राम चन्द्र साह एवं माता सीमा देवी का पहले ही निधन हो चुका है। चार भाइयों में कृष्ण भूषण कुमार का नंबर दूसरा है। इनके बड़े भाई इन्द्र भूषण कुमार इंडियन नेवी में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं। जबकि इनके दो छोटे भाइयों में से एक ई. सूर्य भूषण कुमार इंजीनिय¨रग कॉलेज, सीतामढ़ी में व्याख्याता के पद पर हैं। वहीं सबसे छोटा भाई चन्द्र भूषण कुमार पीएचडी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी