ढाई करोड़ से अधिक की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास

मधुबनी। हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने विधानसभा क्षेत्र की तीन अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़कों का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:16 AM (IST)
ढाई करोड़ से अधिक की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास
ढाई करोड़ से अधिक की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास

मधुबनी। हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने विधानसभा क्षेत्र की तीन अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें बालाराही से बौरहर अनुसूचित जाति टोल, कलना से पासवान टोल व कसेरा से मुस्लिम टोल सड़क शामिल है। इसमें बालाराही से बौरहर अनुसूचित जाति टोल तक 1.061 किमी लंबाई की सड़क की प्राक्कलित राशि 79 लाख 887 रुपये है। कलना से पासवान टोल तक 1.618 किमी लंबाई की सड़क की प्राक्कलित राशि एक करोड़ 20 लाख 9 हजार 967 रुपये है। वहीं कसेरा से मुस्लिम टोल तक 1.142 किमी लंबाई की सड़क 85 लाख 90 हजार 386 रुपये की लागत से बनेगी। विधायक ने कहा कि तीनों जगह की सड़क दो करोड़ 64 लाख रुपये की कुल लागत से बन रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क के निर्माण से गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएगा। मौके पर जिप सदस्य सरिता देवी, कनीय अभियंता अनिल कुमार राय, जदयू नेता युगल यादव, गुड्डू सिंह, अजय कुमार झा, रणवीर सिंह, अतुल ठाकुर, विकास पासवान, मो. आलम, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विनोद कुमार ठाकुर, अब्दुल कुद्दुस, रामलोचन यादव, गुलाब महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी