हरिणे में काली पूजा देखने उमड़ी भक्तो की भीड़

इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के हरिणे गांव में काली पूजा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां काफी संख्या में नेपाली भक्त लोग भी दर्शन करने पहुंचे ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:53 PM (IST)
हरिणे में काली पूजा देखने उमड़ी भक्तो की भीड़
हरिणे में काली पूजा देखने उमड़ी भक्तो की भीड़

मधुबनी । इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के हरिणे गांव में काली पूजा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां काफी संख्या में नेपाली भक्त लोग भी दर्शन करने पहुंचे । खासकर हरिणे, हरलाखी, पोतगाह, कसेरा, रानीपट्टी, नेपाल के भड़रिया, वीरता, कटैया, धनौजी सहित आसपास के गांव के श्रद्धालुओ की संख्या अधिक देखी गई है। यहां मन्नत मांगने वालों भक्तों की भी भीड़ रही है। प्रशासन मेला में विशेष नजर रखी रही । कमिटी के अध्यक्ष दिनेश दास सचिव श्रवण झा, सदस्य विश्वम्भर झा, प्रकाश मंडल, बौअन झा, बुद्धिनाथ प्रसाद, गोपाल झा सहित दर्जनों सदस्यों का मेला में शांति बनाए रखने में विशेष रूप से सहयोग रहा। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया मेला में उपद्रवी लोगों पर प्रशासन की विशेष नजर रही है।

chat bot
आपका साथी