कोरोना संक्रमण से अब तक 16 की मौत, 40 नए लोग संक्रमित

मधुबनी। मधुबनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 40 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हजार 372 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:48 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से अब तक 16 की मौत, 40 नए लोग संक्रमित
कोरोना संक्रमण से अब तक 16 की मौत, 40 नए लोग संक्रमित

मधुबनी। मधुबनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 40 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हजार 372 हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले के साथ अब कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार 372 हो गया है। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित चार हजार 895 व्यक्ति अब तक कोरोना सं जंग जीतकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिस कारण अब मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण का एक्टिव केस घटकर 461 रह गया है। हालांकि अभी भी जिले में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ ही रहे हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला अभी भी थमा नहीं हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के जितने नए मामले सामने आ रहे हैं उससे अधिक संख्या में संक्रमित लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिस कारण जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है।

chat bot
आपका साथी