भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों की हुई बैठक

मधुबनी । प्रखंड से लगी भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 243 एवं 245 के बीच एसएसबी एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:25 PM (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों की हुई बैठक
भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों की हुई बैठक

मधुबनी । प्रखंड से लगी भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 243 एवं 245 के बीच एसएसबी एवं नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर खास तौर पर विचार विमर्श हुआ। एक देश से अपराध कर दूसरे देश में छिपकर रह रहे अपराधियों को खोज निकालने में आपसी सहयोग पर बैठक में सहमति बनी। नेपाली अधिकारियों ने भारतीय क्षेत्र में अपराध कर नेपाली क्षेत्र में छिपे अपराधियों को पकड़ने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। एसएसबी ने भी नेपाल एपीएफ के अधिकारियों को ऐसा ही आश्वासन दिया। सामान्य स्थिति में और खासकर पंचायत चुनाव की अवधि में दोनों देशों के बीच प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही रोकने पर सहमति बनी। शराब तथा हथियार आदि का धंधा करने वाले माफिया तत्वों पर शिकंजा कसने पर सहमति बनी और ऐसे लोगों के साथ सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने आपस में तय किया कि खुली सीमा रहने के कारण शराब, गांजा, अफीम तथा हेरोईन आदि की तस्करी की संभावना बनी रहती है जिसे सूचनाओं के आपसी आदान-प्रदान तथा ज्वाईंट पैट्रोलिग के जरिए रोका जा सकता है। बैठक में तय हुआ कि दोनों देशों के सशस्त्र बल द्वारा सीमा पर संयुक्त गश्त के जरिए आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया जाए कि बार्डर का गलत मंसूबे से इस्तेमाल करनेवालों की अब खैर नहीं है। एसएसबी की 18वीं वाहिनी राजनगर मुख्यालय की पहल पर लौकहा तथा अरनामा के बीच सीमा पर यह बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद बताया गया कि दोनों देशों के सशस्त्र बलों द्वारा सीमा की हरेक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसबी की ओर से कंपनी कमांडर परमात्मा सिंह, सहायक कमांडेंट श्रीस कला तथा सहायक कमांडेंट जय मिश्र, वीक्षक (सामान्य) रोहित सिंह कटारिया, निरीक्षक (सामान्य) दलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार एवं सहायक उप निरीक्षक संजय नौटियाल तथा नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की ओर से निरीक्षक राजू श्रेष्ठ, लाल बहादुर खड़का, संतोष कार्की, सूर्य मंडल, मनोज सिंह, कृष्ण बागले तथा सुमन मग्गर ने बैठक में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी