आमान परिवर्तन को पर्याप्त धनराशि का हो प्रावधान

रेलवे में किराए के साथ ही माल भाड़े में कमी के साथ ही सुविधाएं मिलने की लोगों को उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 12:55 AM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 02:01 AM (IST)
आमान परिवर्तन को पर्याप्त धनराशि का हो प्रावधान
आमान परिवर्तन को पर्याप्त धनराशि का हो प्रावधान

मधुबनी। रेलवे में किराए के साथ ही माल भाड़े में कमी के साथ ही सुविधाएं मिलने की लोगों को उम्मीद है। लोगों ने इसको लेकर अपना विचार रखा है।

'आम बजट में जयनगर-समस्तीपुर रेल खंड का विद्युतीकरण के अलावा दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर यात्री सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। सकरी-निर्मली-भपटियाही तथा सकरी-निर्मली-लौकहा बाजार-सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड पर आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्र ही पूरा होने के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया कराया जाना चाहिए। जयनगर-दरभंगा रेल खंड के सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाया जाना चाहिए।'

- विकास झा

'रेल बजट में मिथिलांचल से जुड़े रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए आवश्यक धन मुहैया कराया जाना चाहिए। दरभंगा से चलने वाली पवन एक्सप्रेस सहित सभी गाड़ियों का परिचालन जयनगर से किया जाना चाहिए। जयनगर से गरीब रथ व जयनगर-रांची एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने को शामिल किए जाने के साथ दरभंगा-हैदराबाद का विस्तार जयनगर से किया जाना चाहिए।'

- दीपक पटेल

'जयनगर से खुटौना तक नई रेल लाइन को शामिल किया जाए। रेल बजट में ट्रेनों में महिला यात्री की सुरक्षा

व्यवस्था और मजबूत करने की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए। छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग आरक्षण काउंटर खोला जाए। मधुबनी रेलवे स्टेशन की सौंदर्यीकरण योजना को धरातल पर उतारने का ठोस प्रयास होना चाहिए।'

- दिलीप कुमार झा

'आम बजट में स्टेशनों पर महिला यात्रियों को बैठने की विशेष व्यवस्था बहाल किया जाना चाहिए। राजनगर-खजौली स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाना चाहिए। आदर्श रेलवे स्टेशन की सुविधाओं से मधुबनी स्टेशन को लैस किया जाए।'

- प्रभाकर कुमार ¨सह

आम बजट में सवारी गाड़ियों में लाइट व शौचालय व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रावधान को तय किया जाना चाहिए। जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की संख्या में इजाफा की घोषणा किया जाना चाहिए।'

- विपिन कुमार झा

रेल बजट में देश के सभी रुटों के लिए ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित बोगी की व्यवस्था हो। ट्रेनों में स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ख्याल होना चाहिए। बोगियों में टीवी की सुविधा होना चाहिए। ट्रेनों में भोजन व बोतल बंद पेयजल की गुणवत्ता पर आवश्यक कदम उठाया जाए।'

- गीता पूर्वे

chat bot
आपका साथी