सैनिक शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा

स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कालेज के सभागार में 34 बिहार एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में मिथिला पें¨टग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:18 PM (IST)
सैनिक शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा
सैनिक शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा

मधुबनी। स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कालेज के सभागार में 34 बिहार एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में मिथिला पें¨टग कार्यशाला का आयोजन किया गया। पें¨टग कार्यशाला को संबोधित करते हुए 34 बिहार एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल गणेश भट्ट ने कहा कि एनसीसी द्वारा कैडेटों को सैनिक शिक्षा दी जा रही है बल्कि कला एवं संस्कृति को भी यह बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। मिथिला का क्षेत्र कला एवं संस्कृति का केन्द्र है और यहां प्रतिभावान कलाकारों की कमी नहीं है। एनसीसी की महिला कैडेट भी पेंटिग का प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसीलिए एनसीसी द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के साथ सहयोग से महिला कैडेटों के लिए इस पें¨टग कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने महिला कालेज के कैडेटों को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मिथिला कला संस्थान की तरफ से डॉ.अभिषेक कुमार ने पेंटिग पर कुछ टिप्स दिए। मौके पर सूबेदार मेजर अमर राणा, कालेज के एनसीसी सहायक श्याम महासेठ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी