427 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी। हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 01:18 AM (IST)
427 बोतल शराब के साथ एक  गिरफ्तार
427 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी। हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 427 बोतल नेपाली देसी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के जटही गांव निवासी गो¨वद यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार नेपाल से कुछ तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर दुर्गापट्टी सीमा से शराब उमगांव ला रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही एसएसबी मुख्य आरक्षी शशिकांत अशोक ¨शदे, उमेश कुमार सादा, राजीव कुमार व इश्वर राव के नेतृत्व में जवानों ने कार्रवाई कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई तस्कर शराब की कार्टन फेंक कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया। एसएसबी के जब्ती सूची के अनुसार तस्करी के सभी शराब उमगांव निवासी प्रमोद यादव के बताए गए हैं। जिसके इशारे पर शराब की तस्करी की जा रही थी। जानकारी देते हुए पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज पीसी दास ने बताया कि जब्त शराब व तस्कर को मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी