पीएचसी के लिपिक का पता नहीं, वापसी के लिए प्रार्थना

मधुबनी। घोघरडीहा पीएचसी के लिपिक शंभू कुमार राय की सकुशल बरामदगी को लेकर सोमवार को पीएचसी सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:05 AM (IST)
पीएचसी के लिपिक का पता नहीं, वापसी के लिए प्रार्थना
पीएचसी के लिपिक का पता नहीं, वापसी के लिए प्रार्थना

मधुबनी। घोघरडीहा पीएचसी के लिपिक शंभू कुमार राय की सकुशल बरामदगी को लेकर सोमवार को पीएचसी सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया। बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रार्थना सभा में संघ के अध्यक्ष शंभू नारायण जन ने कहा कि उक्त लिपिक का अब-तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। वे पिछले आठ दिनों से घर नहीं पहुंचे हैं। समिया चौक के पास से उनकी बाइक लावारिस हालत में मिलने की पहचान करने के बाद इस बाबत उनकी पत्नी रोजी कुमारी ने अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के विरुद्ध भैरवस्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त लिपिक की बरामदगी में पुलिस असफल रही है। उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से सकुशल बरामदगी करने की मांग की।

प्रार्थना सभा में डॉ. सुधीर कुमार, अशोक प्रसाद देव, पंकज कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, नीलम कुमारी, प्रभा कुमारी, बबिता कुमारी, मिथिलेश ठाकुर, नीतीश कुमार, लक्ष्मीकांत झा, भोलानाथ साहू, उपेंद्र यादव, दुर्गानंद यादव, जनार्दन प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, कमल लाल देव, राजकुमारी देवी, मनोज कुमार, सिकंदर साह, प्रमोद ठाकुर, सोनू कुमार, रूपेश कुमार,बमबम झा, अमोल देवी, उर्मिला देवी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी