झंझारपुर जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन एक मार्च को

लोकसभा चुनाव सर पर है। रेलवे की पूर्व घोषणा जिसमें दिसंबर 2018 तक झंझारपुर तक रेल दौड़ाने का दावा किया गया था खोखली साबित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:38 AM (IST)
झंझारपुर जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन एक मार्च को
झंझारपुर जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन एक मार्च को

मधुबनी। लोकसभा चुनाव सर पर है। रेलवे की पूर्व घोषणा जिसमें दिसंबर 2018 तक झंझारपुर तक रेल दौड़ाने का दावा किया गया था, खोखली साबित हुई है। दिसंबर के बाद रेलवे ने मार्च 2019 का लक्ष्य रखा है। इस बीच सूचना है कि रेलवे के नए जंक्शन भवन का उद्घाटन सांसद बीरेन्द्र कुमार चौधरी करेंगे। श्री चौधरी ने इसकी पुष्टि भी की है। भवन के उद्घाटन मात्र से झंझारपुर की जनता को कोई खास फायदा नहीं होगा। आम लोग पटरियां पर ट्रेन दौड़ते देखना चाहते हैं। इधर, रेलवे ने नए जंक्शन भवन को तेजी से सजाना व संवारना प्रारंभ कर दिया है। मौके पर मौजूद रेलवे के एक अभियंता ने बताया कि यहां के कुछ दिवालों पर मधुबनी पेंटिग्स भी कराई जाएगी। इधर, रेलवे के सूत्रों ने जानकारी दी कि कमला बलान पुल से पश्चिम पुल जिसकी संख्या 80 और 81 है, का काम पूरा नहीं हुआ है। एक में सब स्ट्रक्चर पूर्ण है और गटर का काम चल रहा है तो दूसरा में सब स्ट्रक्चर पूर्ण होने में भी समय लगेगा। हलांकि सांसद श्री चौधरी ने दावा किया कि उन्होंने रेलवे को 01 मार्च तक रेल पटरी पूर्ण रूपेण बिछाने तथा जंक्शन तक ट्रॉली लाने को कहा है। इन सब कामों को पूर्ण होने के लिए निर्धारित तिथि में अब मात्र एक सप्ताह ही बचे हैं, पुल निर्माण की प्रगति को देखते हुए ट्रॉली आने की संभावना कम ही दिखती है। दूसरी तरफ झंझारपुर से लौकहा लाइन के कार्य को भी तेज कर दिया गया है। पुराने झंझारपुर बाजार हाल्ट के समीप रेल रैक पॉइंट बनाने का भी निर्णय लिया है। इस रूट में काफी जगहों पर टुकड़ों में ट्रैक बिछाने का भी काम चल रहा है। निर्मली रूट में कुछ पुल का काम बांकी है। बहुत कुरेदने पर जूनियर ईजी. ने बताया कि लक्ष्य पर काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी