आखिरी दिन झंझारपुर लोकसभा सीट से 10 लोगों ने किया नामांकन

जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:29 AM (IST)
आखिरी दिन झंझारपुर लोकसभा सीट से 10 लोगों ने किया नामांकन
आखिरी दिन झंझारपुर लोकसभा सीट से 10 लोगों ने किया नामांकन

फोटो-4 एमडीबी 10, 11 -- झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नाम-निर्देशन पत्र -- दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज मधुबनी। जिले के झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार को प्रत्याशियों में नामांकन दाखिल करने की होड़ लगी रही। अंतिम दिन गुरुवार को राजद उम्मीदवार गुलाब यादव समेत कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 05 अप्रैल को की जाएगी। जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल है। इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान 23 अप्रैल को कराया जाएगा। जबकि मतगणना 23 मई को कराया जाएगा। हालांकि इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए कुल 22 लोगों ने एनआर कटाया था, लेकिन लेटलतीफी के कारण वाजिब अधिकार पार्टी उम्मीदवार लाल कुमार राम एवं निर्दलीय उम्मीदवार गगन कुमार झा नामांकन दाखिल करने में असफल हो गया। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया था। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार : नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को राजद उम्मीदवार गुलाब यादव, भारतीय मित्र पार्टी उम्मीदवार छेदी राम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उम्मीदवार प्रभात प्रसाद, आदर्श मिथिला पार्टी उम्मीदवार रत्नेश्वर झा, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिव उम्मीदवार गंगा प्रसाद यादव तथा निर्दलीय उम्मीदवार गणपति झा, ओम प्रकाश पोद्दार, रामानंद सिंह, बिपीन कुमार सिंहवैत एवं राजाराम यादव ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता सह झंझारपुर के निर्वाची पदाधिकारी दुर्गानंद झा के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार भी थे। इससे पूर्व बीते 01 अप्रैल को समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक उम्मीदवार व पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उम्मीदवार लक्ष्मण प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया था। जबकि 02 अप्रैल को आम अधिकार मोर्चा उम्मीदवार रमेश कुमार कामत उर्फ रमेश कामत, शिवसेना उम्मीदवार रामानंद ठाकुर, राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. विनय कुमार झा, निर्दलीय उम्मीदवार संजय भारतीय व बबलू गुप्ता तथा 03 अप्रैल को जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल, बहुजन समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राजकुमार सिंह एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त सभी उम्मीदवारों से कुल 40 सेट नामांकन निर्वाची पदाधिकारी को प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी