बालिका गृह से गायब बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, तलाश

एक बालिका के फरार हो जाने की घटना से स्थानीय बालिका गृह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:24 PM (IST)
बालिका गृह से गायब बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, तलाश
बालिका गृह से गायब बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, तलाश

मधुबनी। एक बालिका के फरार हो जाने की घटना से स्थानीय बालिका गृह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस वारदात से पूर्व भी इस बालिका गृह से बालिका के पलायन हो जाने संबंधी कई घटनाएं घट चुकी है। पूर्व में भी पलायन की गई कम से कम दो बालिका को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। इस बीच मंगलवार को एक और बालिका के पलायन कर गई। इस संबंध में बालिका गृह की अधीक्षक आलिया खुर्शीद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बालिका गृह से मंगलवार को एक बालिका के पलायन की घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस प्रशासन को हुई तो खलबली मच गई। हालांकि पहले तो अपने स्तर पर बालिका गृह प्रशासन ने बालिका को खोजने का प्रयास किया। लेकिन जब कहीं अता-पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बालिका को खोजने का प्रयास किया। पुलिस की 4-5 टीम जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मंदिरों समेत अन्य जगहों पर बालिका की खोज में पुलिस खाक छानती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल, बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डॉ. रश्मि वर्मा, सदर एसडीपीओ कामिनी बाला, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय आदि ने बालिका गृह जाकर जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें बालिका को पलायन करते देखा गया। उक्त बालिका पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की निवासी है। जो समस्तीपुर में मिली थी। जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा बाल गृह, मधुबनी के संरक्षण में रखा गया था। इधर उक्त बालिका के माता-पिता भी मधुबनी पहुंच गए हैं। सदर एसडीपीओ ने बालिका के संबंध में उनके माता-पिता से पूछताछ भी की है। उक्त बालिका विगत शुक्रवार को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। 12 जनवरी को वह समस्तीपुर में मिली, जिसे सीडब्ल्यूसी सीतामढ़ी द्वारा बालिका गृह, मधुबनी के संरक्षण में रखा गया। इधर सदर एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि इस बालिका को बरामद करने के लिए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी