कोरोना के साये में होगी माता दुर्गा की आराधना

मधुबनी। चैती दुर्गा पूजा के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में तैयारी चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना के साये में होगी माता दुर्गा की आराधना
कोरोना के साये में होगी माता दुर्गा की आराधना

मधुबनी। चैती दुर्गा पूजा के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में तैयारी चल रही है। पूजा स्थलों पर माता दुर्गा की प्रतिमा निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस वर्ष चैती दुर्गा पूजा के लिए 13 अप्रैल को कलश स्थापन की जाएगी। शहर के गंगासागर तालाब परिसर स्थित मां श्यामा नव दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चैती दुर्गा स्थल को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष कृष्णमोहन ने बताया कि इस वर्ष चैती दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के आलोक में होगा। सभी पंडित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क में होंगें। पूजा व्यवस्थापक कैलाश साह ने बताया कि पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए करीब 20 की दूरी निर्धारित की गई है। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी कलश शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। महामंत्री प्रभु नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष पूजा बाद विसर्जन जुलूस नहीं निकाली जाएगी। मंत्री दीपक कुमार दत्ता, पूजा प्रभारी राम नारायण शर्मा, किशोरी साह, विजय कारक, सुमन कुमार झा, शंभू झा, गोपाल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बैजू यादव सहित अन्य ने बताया कि पूजा के आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेला, खेल-तमाशा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इधर, रहिका प्रखंड के अकशपुरा, जगतपुर, चकदह, खांजीपुर, मलंगिया, फुलपरास सहित अन्य जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत चैती दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है। घरों में करें माता दुर्गा की पूजा-अर्चना

फोटो 11 एमडीबी 20 युवा ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिनाथ झा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए चैती दुर्गा पूजा के कलश स्थापन से लेकर विजयादशमी तक घरों में पूरी तन्मयता के साथ माता दुर्गा की आराधना किया जाना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए घरों में माता दुर्गा की आराधना ही बेहतर होगा। सार्वजनिक स्थलों के दुर्गा पूजा स्थल पर भीड़ से बचने के लिए घर के शांतिपूर्ण माहौल में माता की आराधना सच्ची भक्ति होगी। घर में पूजा-अर्चना से कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचा जा सकता है। दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद से माता दुर्गा की पूजा-अर्चना में परेशानी देखी जाती है।

chat bot
आपका साथी