एक मई को पटना में महापंचायत करेंगे आवास कर्मी

मधुबनी। महासंघ भवन मधुबनी में राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष धी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:28 PM (IST)
एक मई को पटना में महापंचायत करेंगे आवास कर्मी
एक मई को पटना में महापंचायत करेंगे आवास कर्मी

मधुबनी। महासंघ भवन मधुबनी में राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष धीरेंद्र किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए शशि शेखर ने कहा सरकार हम लोगों की उचित मांग को पिछले सात सालों से नहीं सुन रही है। इससे आजिज होकर सभी संविदा कर्मी एकत्रित हुए हैं तथा महासंघ का निर्माण हुआ है। महासंघ के बैनर तले एक मई को पटना की धरती पर महापंचायत के माध्यम से संविदा कर्मी एकत्रित होंगे तथा हमें सुरक्षा और सम्मान चाहिए हमें नियमितीकरण और वेतनमान चाहिए के नारा के साथ सरकार के सामने में अपनी मांग रखेंगे। जिला अध्यक्ष धीरेंद्र किशोर ने कहा हम लोग विकट परिस्थिति में भी समाज के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं लेकिन सरकार हमारी सुरक्षा का ख्याल नहीं कर रही है। अगर सरकार ससमय हमारी सुरक्षा का और हमारे भविष्य का ख्याल नहीं करेगी तो बाध्य होकर हमलोग उग्र प्रदर्शन करने पर भी मजबूर होंगे। जिला उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने कहा अब हम लोग सात साल तक सरकार को अपनी सेवा दे चुके हैं अब हमको अपने भविष्य की सुरक्षा का बहुत ही ज्यादा डर पैदा हो क्या है जो अभी तक सरकार हम लोगों को नियमित नहीं किया है इसीलिए हम लोगों को सरकार जल्द से जल्द नियमित करें और वेतनमान दे। मंच संचालन जिला सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष शशि शेखर तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा ने किया। सभा में जिला संयुक्त सचिव महेश प्रसाद, आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, आवास सहायक अरविद श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह पंकज कुमार राम, सुदर्शन कुमार, इंद्र शेखर, विकास कुमार विक्की सहित मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंड के आवास कर्मी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी