सीमा पर चार मवेशी तस्करों को पकड़ा

मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर तस्करी के मवेशी के साथ चार तस्क

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:04 PM (IST)
सीमा पर चार मवेशी तस्करों को पकड़ा

मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सीमा पर तस्करी के मवेशी के साथ चार तस्करों को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात हरलाखी के हरिणे सीमा स्थित इटहरवा व रानीपट्टी गांव के रास्ते से सीमा पार कर तस्कर मवेशी को भारत में ला रहा था। जहां सीमा पर तैनात एसएसबी 14वीं बटालियन के जवानों ने लाए जा रहे तस्करी के 12 मवेशी के साथ चार तस्करों को हिरासत में ले लिया। सभी तस्कर नेपाल के धनुषा जिला के मो. इब्राहिम. बिक्रु नदाफ, राधे पासवान, सनाउल मुस्तफा बताए गए हैं। सभी तस्कर नेपाल से भारत उमगांव स्थित हटवरिया बैल बाजार में सभी मवेशी को बेचने के लिए ला रहा था। जहां सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गश्ती के दौरान सभी को मवेशियों की तस्करी किए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करी के 12 मवेशियों में 1 गाय व 11 बैल शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरिणे कैंप के इंचार्ज लक्ष्मण राय ने बताया कि जब्त मवेशियों को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दी जाएगी, जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे जवान सीमा पर अवैध घुसपैठ व तस्करी की रोकथाम के लिए 24 घंटे तैनात है। सीमा से किसी भी प्रकार की आवाजाही की पूर्ण तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी