रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा

झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय खड़ौआ में पांच दिनों से आयोजित स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:35 PM (IST)
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मन मोहा

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के लाल दास प्लस टू उच्च विद्यालय खड़ौआ में पांच दिनों से आयोजित स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप ने बताया कि स्काउट एण्ड गाइड द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में बच्चों को शरिरीक व्यायाम के साथ ही उनमें आत्मबल भी आता है। बच्चों को अपनी ¨जदगी को नया आयाम देने में भी यह प्रशिक्षण सहायक होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान स्कूल बच्चों एवं बच्चियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पीटी, सिटींग, व्यायाम के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जटजटिन, देश भक्ति गीत, झिझिया आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रुप में चंद्रवीर नारायण यादव, शशि शेखर नाथ झा, अर¨वद कुमार, लक्ष्मी कुमार, मो. इसराफिल नदाफ, दिव्यांशु शामिल थे। जबकि शिक्षकों में अमरनाथ महतो, सुजीत कुमार, माधव चौपाल, कुमार सरोजानन्द, सुरेंद्र कुमार झा, महेंद्र राम, निशा कुमारी, रमेश कुमार, हैदर अली, जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार पासवान आदि शामिल थे। कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं में रिषु कुमारी, रीना कुमारी, तृप्ति कुमारी, वर्षा कुमारी, नेहा कुमारी, अफाक, मो. जुवैर, विकास कुमार, कृष्ण कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी