जलजमाव की समस्या को ले सड़क पर उतरे लोग

बरसात के इन दिनों नगर परिषद के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या से निजात मिलना मुश्किल साबित हो रहा है।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 11:34 PM (IST)
जलजमाव की समस्या को ले सड़क पर उतरे लोग

मधुबनी। बरसात के इन दिनों नगर परिषद के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या से निजात मिलना मुश्किल साबित हो रहा है। नप क्षेत्र के वार्ड सं. 26 व इससे सटे आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या से आक्रोशित लोगों द्वारा रविवार को शहर के कोतवाली चौक स्थित सड़क जाम कर गुस्से का इजहार किया। सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 26 सहित अन्य वार्डों में जल निकासी के लिए आधे-अधूरे जाम पड़े नालाओं की सफाई नहीं होने के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। वहीं अनेक लोगों के आवासीय कैंपस में जलजमाव होने के कारण घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जलजमाव की समस्या को लेकर दो दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर जल निकासी की मांग की गई थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों को सड़क जाम पर उतारू होना पड़ा है। इधर, पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने के दिशा में नप जुटा है। श्री झा ने यह भी बताया कि कई हिस्सों में नाला का अतिक्रमण के कारण ही नाला की सफाई नियमित रूप से नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

chat bot
आपका साथी