जल-जीवन-हरियाली के तहत 772 योजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास

मधुबनी। जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित ज्ञान भवन से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 11:17 PM (IST)
जल-जीवन-हरियाली के तहत 772 योजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास
जल-जीवन-हरियाली के तहत 772 योजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास

मधुबनी। जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित ज्ञान भवन से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। सीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया। इस लाइव प्रसारण को देखने के लिए स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, डीएम एसके अशोक व एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ। इस मौके पर जल-जीवन-हरियाली से संबंधित जिले के विभिन्न विभागों के 772 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। सीएम के कार्यक्रम का जिले के सभी प्रखंडों में भी लाइव वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिसे जनप्रतिनिधियों समेत आमलोगों ने देखा एवं सुना गया। लाइव प्रसारण के बाद डीएम ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं में वर्षा जल का संचयन, कुआं का पुनरुद्धार, पेयजल संरक्षण, आहर-पाइन व तालाबों का जीर्णोद्धार, सोख्ता का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से प्राकृतिक संपदा का आवश्यकतानुसार उपयोग करने, अधिक-से-अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कला जत्था के कलाकारों द्वारा जल-जीवन-हरियाली की थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी अजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी रेणु कुमारी समेत कई अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी