आचार संहिता उल्लंघन में तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन प्रत्याशियों के विरुद्ध बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:37 PM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन में तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज
आचार संहिता उल्लंघन में तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन प्रत्याशियों के विरुद्ध बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें राजद, भाजपा समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। आरोप है कि तीनों प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार वाहन का उपयोग आदर्श आचार संहिता नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था। प्राथमिकी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिस्फी अहमर अब्दाली और सीओ प्रभात कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर की गई है। जिन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी की गई उनमें राजद के डॉ. फैयाज अहमद, भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल और एक निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार मुखिया शामिल हैं। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है की परमिट में अंकित शर्तों के प्रतिकूल प्रचार वाहन का उपयोग किया जा रहा है। वहीं, सीओ प्रभात कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है की निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार मुखिया के पक्ष में प्रचार कर रहे वाहन पर बिना अनुमति के तीन बैनर लगा हुआ था। जिसे थाना के नजदीक बने ड्राप गेट के पास वाहन चेकिग करते समय पकड़ा गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार कर रहे तीनों वाहन मालिक, चालक एवं आपरेटर के साथ परमिशन लेने वाले अभिकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।साथ ही प्रचार वाहनों पर लदे लाउड स्पीकर, डीजे साउंड बॉक्स, मशीन, जेनरेटर, पंपलेट एवं बैनर पोस्टर के साथ वाहन भी जब्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी