घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। सकरी बाजार में सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर मारपीट व लूटपाट की घटना सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 09:01 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 09:01 AM (IST)
घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी। सकरी बाजार में सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर मारपीट व लूटपाट की घटना सामने आई है। सकरी थाना में तीन नामजद व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सकरी बाजार हुसैनी मार्केट निवासी मो. रिजवान का बेटा मो. आदिल शाम के समय सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल लगा खड़ा था। उसी समय चार पहिया वाहन पर सवार मनिगाछी थाना क्षेत्र के सकरी महावीर मंदिर चौक निवासी रामा साह उसका बेटा पप्पू साह व विनोद साह का बेटा सुनील साह और अन्य पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे। सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालीगलौज करने लगा। तब तक आवेदक भी वहां पहुंच गया और बोला मेरे बेटे ने गलती की है, गाड़ी हटा देता हूं। यह कह आवेदक अपने बेटे के साथ वापस घर आ गया। कुछ देर के बाद उक्त लोग पुन: आवेदक के घर पर पहुंच उसका दरवाजा पीटने लगे। आवेदक ने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने पिस्टल के बट से आवेदक के सिर पर जोर से दे मारा। जिससे उसका सिर फट गया, खून बहने लगा और बेहोश होकर वहीं गिर गया। फिर वे लोग आवेदक के घर में घुस मारपीट करते हुए आवेदक के घर से नगद राशी, मोबाइल ले लिया। हल्ला सुन लोग दौड़ पड़े। जल्दबाजी में वे लोग अपना एक मोटरसाइकिल वहीं छोड़ भाग निकले। परिजन घायल रिजवान को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी ले गए। इस बीच वे लोग पुन: आवेदक के घर पर पहुंच गालीगलौज देते हुए घर के अन्य लोगों से मारपीट करते हुए अपनी मोटरसाइकिल लेकर चले गए। पंडौल पीएचसी में इलाजरत मो. रिजवान ने पुलिस को बयान देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

chat bot
आपका साथी