भय के कारण सूबे से हो रहा व्यवसायियों का पलायन

सूबे में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन अब आम बात हो गई है। भय के कारण सूबे से व्यवसायियों का पलायन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 11:50 PM (IST)
भय के कारण सूबे से हो रहा व्यवसायियों का पलायन
भय के कारण सूबे से हो रहा व्यवसायियों का पलायन

मधुबनी । सूबे में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन अब आम बात हो गई है। भय के कारण सूबे से व्यवसायियों का पलायन हो रहा है।

यह बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के सांगी एवं बनरझुला में परिजन से मिलने के बाद घोघरडीहा प्रखंड प्रमुख भारतेन्दु कुमार के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लोहट, सकरी व रैयाम चीनी मिल चालू करने में नीतीश सरकार को असफल बताते हुए कहा कि सूबे का विकास बाधित हो गया है। राजनीतिक दलों के समक्ष शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसे जनहित मुद्दे नहीं रहे। नीतीश सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। सुशासन सरकार में शराबबंदी पूरी तरह विफल साबित हुई है। जिससे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार सांगी निवासी संदीप कुमार के पिता रामयश यादव से भेंट कर सांत्वना दी। बनरझुला पहुंचकर प्रभाष और रामसुंदर यादव के पिता बद्री यादव और अशोक यादव को बीस-बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी तथा आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मौके पर जिला प्रखंड प्रमुख भारतेन्दु कुमार, अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव एवं चंद्रशेखर यादव, कुमार पूर्णेन्दु, विभा देवी, रामबहादुर यादव, जिला पार्षद सुरेन्द्र कुमार यादव,ब्रिज भारती, मुखिया महासंघ के अध्यक्ष दीपक ¨सहवैत, पूर्व मुखिया शंभुनाथ कामत समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि के अलावा राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी