प्रखंड शिक्षा विभाग बिचौलियों के कब्जे में

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के झंझारपुर बीआरसी प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:39 PM (IST)
प्रखंड शिक्षा विभाग बिचौलियों के कब्जे में
प्रखंड शिक्षा विभाग बिचौलियों के कब्जे में

मधुबनी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के झंझारपुर बीआरसी प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया। धरना बाद में सभा में तब्दील हो गई जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री विनय कुमार एवं प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मुर्तुजा ने की। धरना सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक वक्ताओं ने साफ आरोप लगाया कि प्रखंड शिक्षा विभाग बिचौलियों के कब्जे में है। शिक्षा विभाग में राजनीति चरम पर है और राजनीति एवं विचौलियागिरी के हावी होने के कारण शिक्षकों का वेतन तक नहीं बन पा रहा है। मांग की कि माह अक्टूबर के वेतन विपत्र को अविलंब जिला स्थापना कार्यालय में जमा करवाई जाए। शिक्षकों की मांगों में विभिन्न प्रकार के बकाया अन्तर वेतन का विपत्र तैयार कर जिला भेजा जाए। हाल में प्रशिक्षित हुए शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतन का निर्धारण शिविर लगाकर किया जाए एवं कैम्प की तिथि निर्धारित की जाए। अगर उनकी मांगे अविलंब नहीं मानी गई तो वे लोग विवश होकर बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी अभियान चलाएंगे जिसकी जबाबदेही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की होगी। धरना एवं सभा में प्रेमचन्द्र प्रसाद, मो. रियाजुद्दीन, संजीव कुमार कामत, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, ललित नारायण ललन, धिरेन्द्र कुमार, ललित चौधरी, अशोक कुमार, सुनील पासवान, सहित दर्जनों ने अपने विचार रखे। मांग से संबंधित ज्ञापन प्रखण्ड शिक्षा विभाग के कार्यालय को सिपुर्द किया गया। धरना के दौरान बीईओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।

chat bot
आपका साथी