नामांकन प्रक्रिया की दी गहन जानकारी

नगर परिषद, मधुबनी के आम चुनाव के मद्देनजर नामांकन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए सोमवार को सदर एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Apr 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 04 Apr 2017 03:02 AM (IST)
नामांकन प्रक्रिया की दी गहन जानकारी
नामांकन प्रक्रिया की दी गहन जानकारी

मधुबनी। नगर परिषद, मधुबनी के आम चुनाव के मद्देनजर नामांकन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए सोमवार को सदर एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सदर डीसीएलआर सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल पदाधिकारियों व कर्मियों को अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर राय ने नामांकन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संचालित करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से भी पदाधिकारियों व कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने नामांकन प्रारंभ करने की तिथि, नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि, नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि, अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि से भी अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नामांकन के संबंध में अभ्यर्थियों को सहयोग करने के लिए गठित हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी भी भाग लिए। प्रशिक्षण कार्यशाला में पंडौल एवं रहिका के बीडीओ, बाबूबरही एवं पंडौल के सीओ, शिक्षक सतीश कुमार ¨सह, विजय कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, साबिर हुसैन, रामदेव ¨सह, उदय भूषण निराला, चंद्रकांत यादव, मोहन कुमार आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी